शुक्रवार, अक्तूबर 03, 2008

रविवार, सितंबर 14, 2008

अतुल्य भारत - धमाकेदार भारत

एक हज़ार साल की गुलामी ने ऐसा क्या कर दिया
रगों में बहते खून को पानी मे बदल दिया
दो वक़्त की रोटी ने इतना परेशान कर दिया
यह धमाके भी जीवन का ही हिस्सा लगने लगा

शुक्रवार, सितंबर 07, 2007

गुरुवार, सितंबर 06, 2007

मंगलवार, सितंबर 04, 2007

गुरुवार, अगस्त 16, 2007

मेरे अन्दर का कवि

मेरे अन्दर का कवि फिर से जाग गया है (>:) और कुछ ही देर मे दो 'शानदार' poems लिख चूका है।

कविता क्र
कविता क्र २
कविता क्र ३


मंगलवार, मई 01, 2007

वैसे भी युलर इत्यादि किसे चाहिये...???

दोस्तो, इसके शीर्षक पर मत जाइए। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य युलर आदि महान गनित्विज्ञयो के योगदान को कम करना या उनकी आलोचना करना कतई नही है। (वैसे भी मेरे द्वारा कुछ कहने से उनकी सेहत पर कोई फर्क भी नहीं होगा।) मेरा उद्देश्य लोगों को इस सभ्यता द्वारा गणित के क्षेत्र में किये गये योगदानों से अवगत करना है। जो कार्य पश्चिमी सभ्यता के लोगों द्वारा १३-१४ सदी बाद किया गया वह इस देश के आर्यभट्टो, भास्कराचार्यों ने उनसे हज़ार वर्षों पहले कर लिया था। आज लोगों को यह तो पता है कि यह महान गणित्यग थे; लेकिन इनके योगदान के नाम पर ज़्यादा-से-ज़्यादा लोग शुन्य के आविष्कार इनसे जोड़ देंगे। लेकिन सच यह है कि इन व्यक्तियों का योगदान इससे कई गुना अधिक है। दुनिया कि छोड़िये, भारत में भी यह बातें कोर्स कि किताबों में पढ़ाना शायद मना। आख़िर भूरे आदि-मानव कि औकात कि वह इतना सोच सके...।
खगोल विज्ञान एवम गणित के क्षेत्र मे इनके द्वारा किये कार्य को अगर इनका नाम दिया जाये तो किसी का क्या घट जाएगा? लेकिन नहीं, हम तुच्छ - गुलामी कि पैदाइश - इतने महान कार्य कैसे कर सकते हैं। और इस बार में किसी उड़ने वाले यन्त्र या विनाशकारी हथियारों कि बात नहीं कर रहा; मैं बात कर रह हूँ - theoretical maths & astronomy - कि जिसका प्रमाण भी उपलब्ध है।
मैं उत्सुक व्यक्तियों के लिए कुछ कडिया दे रह हूँ; ज्ञान वृद्धि कि इच्छा हो तो देखियेगा...
सुभाष काक (detail papers)
विकिपीडिया (in brief)
Indian Maths (Student paper)

English Translation



मंगलवार, अप्रैल 17, 2007

हिन्दी

अब आप सबने इतना सिर पर चड़ा दिया है तो कुछ लिखने का प्रयत्न किया जाये :P|
आज से कुछ साल पहले तक मैं (हिन्दी के मामले में) काफी हद तक कट्टर था| मुझे लगता था कि अगर भारत में ही हिन्दी का सम्मान नहीं होगा आने वाले सालों में यह भाषा तकरिबन खतम हो जायेगी| यह बात तब कि है जब मुझे globalization के बारे में कुछ खास मालुम नहीं था और इतिहास पढ़ते- अँगरेज़ एवम अंग्रेजी से मुझे खुन्नस हो गयी थी|उस बात को कम से कम अब - वर्ष हो गए हैं और इन सालों में जितना 'official' काम मैंने english में किया है, पहले कभी नहीं किया होगा| फिर भी अब, इस समय अगर मुझसे पुछा जाये कि इस भाषा का भविष्य क्या है तो मैं यह कतई नहीं कहूँगा कि यह भाषा 'मर' जायेगी| हाँ, यह हो सकता है कि इसके 'structure' में कुछ बदलाव आजाये बलकि मैं तो यह चाहूँगा कि हिन्दी और 'flexible' हो क्योंकि कोई भी भाषा कि जीवन-रेखा कि लम्बाई इस तथ्य पर निर्भर करेगी कि वोह कितनी 'flexible' है तथा अपने अन्दर क्या- 'accomodate' कर सकती है| मानव सभ्यता के आरम्भ से ना जाने कितनी भाषाएँ काल का ग्रास बन गयी हैं और जैसे - समय चक्र बढ़ता जाएगा ना जाने कितनी भाषाएँ काल का ग्रास बन जाएँगी| आज से २०० वर्ष पहले तक 'english' नामक भाषा का विश्व स्तर पर देखा जाये तो नामो निशाँ तक नही था लेकिन आज वो किस 'position' पर है सबको मालुम है| इसके पिछे १ महत्वपूर्ण कारण 'obviously' यह है कि , जिसका पैसा उसकी बोली| लेकिन १ और करण यह है कि 'english' अब 'imperial english' नहीं है बलकि 'hinglish', 'chinglish' etc etc का mixture बन गयी है तथा इस नयी भाषा को बोलते समय लागों को यह नहीं लगता कि वोह किसी ओर कि भाषा को गले लगा रहा है। और आज हमे लगता है कि हिन्दी खतम हो जायेगी-'its not coz english is eating it up but coz theres is a new language called hinglish'| साहित्य कि दृष्टि से देखा जाये तो मैं मानता हूँ कि यह गलत है लेकिन अगर इतिहास कि दृष्टि से देखा जाये तो 'obviously its something natural'.
१९६५ के हिंन्दिभाषियों के 'chauvinism' एवम अदूरदर्शिता के कारण हिन्दी दिलों को जोड़ने कि जगह बाँटने का काम कर गयी। लेकिन जिस तरह 'english' दुनिया भर में फैल रही है उस तरह हिदी अब कम से कम भारत में वह स्थान पा रही है जो स्वतंत्रता के बाद 'non-hindi speaking' राज्यों पर 'उनकी नज़रों में' थोपा जा रहा था। मैं इस बात को नहीं नकार रहा कि दक्षिण भारतीय राजनितिक दलों ने हिन्दी को आधिकारिक भाषा बनाने वाले निर्णय को 'आर्यन invasion theory' से जोड़ के अपना उल्लू सीधा किया; लेकिन इसका मौका उन्हें दिया किसने?? क्या कारण था कि राजगोपालाचारी जैसे व्यक्ति जो आरम्भ में हिन्दी को आधिकारिक भाषा बनाने के पक्श में थे बाद में 'status-quo' बनाये रखने के समर्थक बन गए?? क्या कारण है कि दक्षिण भारत में 'english' बोलने में लोगों को आपत्ति नही है लेकिन हिन्दी अछूत है/ 'थी'?? इन सब सवालों के जवाब में फिलहाल मैं एक ही चीज़ कहूँगा - अगर शुरुराती दिनों में ज़ल्दबाजी नहीं कि गयी होती तो आज का माहौल कुछ ओर होता। अगर दक्षिण के लोगों को विश्वास में लिया होता कि हिन्दी के कारण 'central jobs' में उन्हें फर्क नहीं पढेगा तो इतना गहरा 'साऊथ-नॉर्थ' 'divide' आज नहीं होता। फिर भी किसी ने कहा है जो होता है अच्छे के लिए होता है - हिन्दी आधिकारिक नहीं होने के कारण आज हम 'globalization' के फायदे उठा पा रहे हैं साथ ही इन फायदों के कारण हिन्दी के कट्टर विरोधी (hopefully) कम हो गए हैं।
वैसे मैं आप लोगों को यह भी बताना चाहता हूँ कि इस विषय के ऊपर लिखने कि मन में क्यों आयी...
हिन्दी blogosphere में कई बार मैंने लोगों को यह शिक़ायत करते हुए देखा है कि आजकल 'ढंकी' हिन्दी विविध-भारती के अलावा कहीँ नहीं मिलती लेकिन मैं उनसे एक बात जानना चाहूँगा... आप ढंकी हिन्दी किसे बोलते हैं?? वह जो आज से ५०-१५० वर्ष पहले परिभाषित करी गयी थी (sanskritization of hindi) या जो आज से ८००-९०० वर्ष पहले अस्तित्त्व में आयी थी... हिन्दुस्तानी?? और सही मायने में कहा जाये तो मेरे ख़्याल से हर १ जना अपनी अलग हिन्दी बोलता है। और अगर आप देवनागरी लिपि पर 'senti' हैं तो मैं यह कहना चाहूँगा कि यह लिपि भी मात्र १००० वर्ष पुरानी होगी। यह सच है कि 'change' या बदलाव मुश्किल होता हिया लेकिन यह भी एक सच है कि बदलाव ही ऐसी चीज़ है जो हमेशा स्थिर रहती है!!!

Sources:
mixture of sites on www
'Sccop' by कुलदीप नायर
Further Reading:
Hegemony of Hindi: ToI editorial where author talks about HEGEMONY of Hindi; biggest IRONY being he/ she is writing in ENGLISH :). Though what is written is somewhat true but its something natural according to me. But as I said earlier...what English is doing in the world, Hindi is doing in India...!!! And its good for the sake of the Nation.
The Hindi Haters: A blog on IBNLive. See the comments and you will realize why i gave this link.