भैय्येअब अगर इसे दोहा कहोगे तो भाषा और छ्म्ड की व्याकरण तो गई तेल लेने
अब मैं क्या बोलूँ....
किसी भी छन्द के लिये मात्रा की गिनती:१. आधे अक्षर, पूरे अक्षर, छोटी मात्रा (हर्स्व स्वर) लगे हुए अक्षर -- मात्रा = १उदाहरण: क, कि, कु, आदि।क्वार में १+२+१=४ मात्रायें हैंविद्या में १+१+२=४ मात्राएं हैं।२) दीर्घ मात्रायुक्त वर्णों की मात्रा २ गिनी जाती है।माता = २+२कविता= १+१+२न्याय = १+२+१
शुभम् जी, बहुत दिनों से आपके ज़ोरदार दोहे पढ़ने को नहीं मिले। कहाँ ग़ायब हैं आजकल?
एक टिप्पणी भेजें
4 टिप्पणियां:
भैय्ये
अब अगर इसे दोहा कहोगे तो भाषा और छ्म्ड की व्याकरण तो गई तेल लेने
अब मैं क्या बोलूँ....
किसी भी छन्द के लिये मात्रा की गिनती:
१. आधे अक्षर, पूरे अक्षर, छोटी मात्रा (हर्स्व स्वर) लगे हुए अक्षर -- मात्रा = १
उदाहरण: क, कि, कु, आदि।
क्वार में १+२+१=४ मात्रायें हैं
विद्या में १+१+२=४ मात्राएं हैं।
२) दीर्घ मात्रायुक्त वर्णों की मात्रा २ गिनी जाती है।
माता = २+२
कविता= १+१+२
न्याय = १+२+१
शुभम् जी, बहुत दिनों से आपके ज़ोरदार दोहे पढ़ने को नहीं मिले। कहाँ ग़ायब हैं आजकल?
एक टिप्पणी भेजें